रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अपने गृह जिले जशपुर को रायगढ़ पुलिस रेंज से अलग कर सरगुजा पुलिस रेंज में रखने का निर्देश दिया है। गृह विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया  है।

इस तरह जशपुर अब सरगुजा पुलिस रेंज का हिस्सा हो गया है। पहले जशपुर जिला  बिलासपुर पुलिस रेंज के अधीन आने वाले रायगढ़ डीआईजी रेंज में शामिल था । सीएम के निर्देश पर जशपुर ज़िले को वापस सरगुजा रेंज में शामिल कर दिया गया है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में जशपुर ज़िले को वापस सरगुजा पुलिस रेंज में शामिल करने के साथ रायगढ़ डीआईजी रेंज में सारंगढ बिलाईगढ़, सक्ती और रायगढ जिले  को रखा गया है।

बिलासपुर रेंज में सात ज़िले हैं जिनमें बिलासपुर,मुंगेली,कोरबा,रायगढ़,सारंगढ-बिलाईगढ़,जांजगीर-चाँपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही हैं। जबकि सरगुजा रेंज में 6 ज़िले हैं इनमें सरगुजा, कोरिया,सूरजपुर,बलरामपुर-रामानुजगंज और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा जशपुर शामिल हैं।

Previous articleसरगुजा की चमकेगी किस्मत, सरकार का नेतृत्व मिलने से जागी उम्मीदें
Next articleविधायक भूलन सिंह ने प्रेमनगर क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया, लोगों ने किया आत्मीय स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here