कोटा। coaching stress: राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। बीती रात 2 छात्रों ने पढ़ाई के तनाव में आत्महत्या कर ली। इसके बाद कोटा में कोचिंग सेंटरों की परीक्षाओं और टेस्ट दो महीने तक रोक दी गई है। बता दें कि इस साल कोटा में छात्रों की आत्महत्या का यह 24वां मामला है।
coaching stress: पुलिस के मुताबिक, देर रात दो एनईईटी उम्मीदवारों की आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आविष्कार शंबाजी कासले और द्वितीय वर्ष के छात्र आदर्श राज के रूप में की गई।
coaching stress: बताया जा रहा है कि आविष्कार ने परीक्षा लिखने के कुछ मिनट बाद लगभग 3.15 बजे कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। संस्थान के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

