रायपुर। Coal lavy scam: कोल लेवी मामले में पिछले 16 महीनों से जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिक कोर्ट ने खारिज कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के केस में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या की जमानत 5 माह पहले सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी।

Coal lavy scam: सौम्या के वकीलों ने रायपुर में नए ग्राउंड के साथ जमानत अर्जी लगाई थी, जिसमें सौम्या चौरसिया ने बच्चों की देखभाल करने के लिए कोर्ट से जमानत देने की अपील की थी। सौम्या का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी से जरूरी दस्तावेज मंगाए थे। जानकारी मिली है कि ईडी ने ये दस्तावेज जमा कर दिए।

Coal lavy scam: कोयला घोटाला केस में नाम आने के बाद से राज्य सेवा से सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया गया था। 12 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई हुई। उसी दिन फैसला आना था, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Previous articleछठ घाट पहुंचे विधायक, चैती छठ पूजा व्रतियों से लिया आशीर्वाद, सबकी सुख-समृद्धि मांगी 
Next articleWeather Update: उत्तर से दक्षिण तक फिर बदला मौसम, छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here