सूरजपुर। Commendable initiative: इस समय यहां ठंड बढ़ने के साथ साथ शीत लहर भी चल रही है। सुबह-सुबह की कंपकंपा देने वाली ठंड में बच्चे को ठिठुरते देख शिक्षकों ने उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। सभी शिक्षकों ने मिलकर रूपए जुटाए और सभी बच्चों को जैकेट बांटे।

Commendable initiative: विकासखंड प्रेमनगर के शा. हाई स्कूल महेशपुर के प्राचार्य भजन सिंह मरकाम, व्याख्याता मृत्युंजय पांडेय, प्रवीण एक्का व अशोक तंवर ने सराहनीय पहल करते हुए स्वयं के व्यय से शाला में अध्ययनरत सभी बच्चों को जैकेट उपलब्ध कराया।
Commendable initiative: जैकेट का वितरण शाला समिति के सदस्य एवं भाजपा युवामोर्चा महा मंत्री महेंद्र यादव, समिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि बलि राम राजवाड़े, सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन सिंह के हाथों कराया गया। इस मौके पर पालक करमचंद कुजूर, सरोधन लकड़ा, कालीचरण यादव,शिक्षक असफाक अली, जय सिंह आदि उपस्थित रहे।

