रायपुर।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए बची हुई सात सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बैकुंठपुर सीट से मौजूदा विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव को को टिकट दिया गया। पार्टी की पहली, दूसरी सूची में नाम नहीं आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी यहां से उन्हें टिकट नहीं देने जा रही है पर आखिरी सूची में उनके ही नाम का ऐलान किया गया। धमतरी,सिहावा और कसडोल समेत सभी सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पार्टी ने घोषित कर दिए हैं।की सूची फाइनल हुई है।

देखिए सूची –

Previous articleचिंतामणि महराज को अम्बिकापुर सीट से सिंहदेव के खिलाफ भाजपा का टिकट !
Next articleCG Politics: हमर राज के 20 प्रत्याशी घोषित, पाटन में रावटे देंगे सीएम भूपेश बघेल को चुनौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here