रायपुर। Congress election management: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इसके तहत, सभी कांग्रेस पार्षदों को PCC में पांच माह का वेतन जमा करना होगा। PCC ने इस विषय में अपने सभी पार्षदों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्हें यह राशि जमा कराने का रिमाइंडर दिया है।


Congress election management:  पार्षदों को चुनाव में टिकट की दावेदारी से पहले अपने पांच माह का वेतन यानी साल के एक महीने का वेतन जमा करना होगा। यह निर्णय मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया था। केवल वे पार्षद ही अगले चुनाव में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने इस राशि को जमा किया होगा।


Congress election management: PCC के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने कहा कि यह राशि केवल वर्तमान पार्षदों को देना है। फिलहाल, पार्षदों का सत्र खत्म हो चुका है, यह लेटर एक रिमाइंडर के रूप में उन्हें दिया गया है। आगामी चुनाव में वही पार्षद चुनाव लड़ेंगे जिन्होंने यह राशि जमा कर दी है। आगामी चुनाव में जो प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे, उन्हें भी इस नियम का पालन करना होगा।

Previous articleTriple murder in land dispute: केरता तिहरे हत्याकांड में 23 आरोपी गिरफ्तार
Next articleGautam Adani:  गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मुलाकात,  विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश की योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here