बंगलुरू । कर्नाटक में वोटों की गिनती के रूझानों के अनुसार कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। सभी 224 सीटें के सामने आए रूझानों में कांग्रेस 137, भाजपा 76 और जेडीएस 27 सीटों पर जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये रूझान आगे भी नतीजों में कुछ हेरफेर के साथ बने रह सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 38 सालों से चला आ रहा चुनावी इतिहास कर्नाटक के लोगों ने बनाए रखा है । कर्नाटक की जनता हर चुनाव में सरकार बदल लेती है।










