नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजो में दो बड़े राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की तो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। मिजोरम में किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं। मतगणना के बाद एग्जिट पोल के नतीजे मेल खाते हैं तो पांच राज्यों के चुनावों को भाजपा की बड़ी जीत कहीं जा सकती है।

एग्जिट पोल हालांकि वास्तविक नतीजों के उलट भी आते रहे हैं इसलिए कहा नहीं जा सकता कि 3 दिसंबर को आने वाले वास्तविक नतीजे क्या होंगे। इन चुनावों  में 8 एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए हैं और सबने अलग -अलग नतीजे दिए हैं। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की है। उसके एग्जिट पोल के अनुसार सिर्फ़ मिजोरम में भाजपा गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। छत्तीसगढ़ में प्रायः सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलने की संभावना जाहिर की गई है। बाकी राज्यों में एजेंसियों की राय अलग-अलग है। वास्तविक नतीजों के लिए दो दिनों का इंतजार रह गया है। 3 दिसंबर को दोपहर तक असली तस्वीर सामने आ जाएगी।

Previous articleकिसकी सरकार ? आज शाम 5 बजे आएंगे एक्जिट पोल के नतीजे
Next articleअब निमोनिया के कोरोना जैसे हालात, चीन यात्रा पर बैन की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here