नई दिल्ली । कांग्रेस ने पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर हरियाणा की दलित नेता और राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में प्रदेश प्रभारी बदल दिए।
गुजरात के बड़े नेता शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा प्रभारी बनाया गया है।पंजाब के डिप्टी सीएम रहे वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.

