प्रधानमंत्री भाजपा की विजय संकल्प महारैली में हुए शामिल

सूरजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा का जो चुनाव घोषणा पत्र है वह घोषणा पत्र ही नहीं हमारा संकल्प पत्र है जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का करोबार है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ के नव भविष्य के निर्माण का उत्सव है और इसमें सबको ज्यादा से ज्यादा भागीदारी  निभानी है। छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने किया, बनाया भी इसी ने और अब यही संवारेगी भी। राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात करने वालों को हटाना होगा ।

प्रधानमंत्री श्री मोदी जिले के दतिमा जंबूरी ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे  थे। उन्होंने कहा कि अटलजी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया और छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया।  भाजपा ही इसे संवारेगी। हम सत्ता पर नहीं बल्कि सेवा में विश्वास करते हैं। उन्होंनें स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि सरगुजा ने एक समर्पित नेतृत्व दिया था। ऐसा नेतृत्व, जो गरीबों , शोषितों  , वंचितों  और पिछड़ों की आकांक्षाओं को समझता है। हर तरफ एक ही गूंज है कि भाजपा आवत है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान कर छत्तीसगढ़ में मजबूत सरकार बनाने की अपील की और  कहा कि कि यह लोकतंत्र का उत्सव छत्तीसगढ़ के नव भविष्य निर्माण का उत्सव है। 

प्रधानमंत्री ने रैली और भीड़ देख कर लोगों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि भारत में आदिवासी भाई-बहनों की आबादी 9 से 10 करोड़ के आसपास है,  लेकिन दशकों तक कांग्रेस ने कभी उनकी चिंता नहीं की । उनको उनके नसीब पर छोड़ दिया गया। भाजपा ने आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।  आपने कभी सोचा था कि आपके बीच से निकली आदिवासी बेटी राष्ट्रपति बनेगी । आज आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति है, जो गर्व का विषय है  कांग्रेस ने इसे रोकने की बहुत कोशिश की, आदिवासी बहन-बेटियों को भाजपा ने सम्मान दिया। आदिवासी हितों की जब-जब बात सामने आई तो सरकार ने खजाना खोल दिया। आदिवासी समाज के हित के लिए केंद्र सरकार का बजट पांच गुना बढ़ाया गया है। आदिवासियो के बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो इसके लिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में अंग्रेजी स्कूल नहीं है । गरीब का बच्चा अपनी भाषा में पड़ता है तो वह डॉक्टर इंजीनियर नहीं बन पाता क्योंकि उसे अंग्रेजी आनी जरूरी है। कांग्रेस ने ऐसा नियम बनाए थे । देश आजाद हो गया लेकिन इनके दिमाग से अंग्रेजी का भूत नहीं गया।डॉक्टर को हम जब तकलीफ अपनी भाषा में बता सकते हैं तो उसी भाषा में पढ़ाई कर हम डॉक्टर इंजीनियर क्यों नहीं बन पाएंगे? हमारी  सरकार ने ने यह तय किया है, जो जिस भाषा में पढ़ा है, उसी भाषा से डॉक्टर इंजीनियर की आगे पढ़ाई कर सकता है। 

प्रधानमंत्री  ने कहा कि भाजपा सरकार ने 9 वर्षों में आदिवासी परिवारों को लाखों नए पट्टे दिए हैं । नौ वर्ष पहले कांग्रेस ने 23 हजार सामुदायिक पट्टे दिए थे, हमने नौ वर्षों में ही 80 हजार सामुदायिक पट्टे दिए हैं ।जब जब कांग्रेस सरकार में आती है तब तब देश में आतंकवादियों व नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं । जिस जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध लूटपाट का ही राज चलता है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा को काबू करने में असफल रही।बीते कुछ समय में भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्याएं  हुई है । हर किसी की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को हटाना होगा। सरगुजा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में यहां मानव तस्करी व नशे का कारोबार बेतहाशा बढ़ गया है । बहन- बेटियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं। आदिवासी व गरीब परिवार की बच्चियाँ गायब हुई हैं । यहां कांग्रेस वोट के लिए अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है । आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है,  जिसका कांग्रेस के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस की तुष्टिकरण नीतियों के कारण तीज त्योहार मनाना मुश्किल हो गया है ।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों तक दिल्ली में सरकार चलाने वाली कांग्रेस गरीबी हटाने के लिए सिर्फ झूठे नारे दिए हैं।  हमने 10 साल में इतना कार्य किया तो  क्या 5- 6 दशक में वे काम नहीं कर सकते थे। कांग्रेस ने सिर्फ जेब और घर भरने के सिवाय कोई काम नहीं किया । कांग्रेस के नेता हर साल और अमीर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने देश से गरीबी हटाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया है क्योंकि  गरीबी से निकला व्यक्ति  ही गरीबी समझ सकता है। जब कोरोना काल का संकट आया तो भारत के साथ ही दुनिया जिंदगी बचाने में जूझ रही थी।  लोगों के पास रोजगार नहीं था तब हमने गरीब आदिवासियों के लिए हमने भंडार खोल दिए  ताकि किसी भी गरीब का बच्चा भूखे ना सोये। देश में आज भी 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है ।  आने वाले 5 वर्षों तक गरीब परिवार को यह राशन मुफ्त में मिलता रहेगा ।  गरीबों के कल्याण के लिए इस निर्णय पर लोगों से मोबाइल का फ्लैशलाइट जलवा कर समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबों , दलितों , पिछड़े आदिवासी परिवारों का पक्का मकान नहीं बनने दिया। कांग्रेस की विदाई के साथ ही पक्का आवास बनेगा । यह घर माता बहनों के नाम पर होगा। देश में 4 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री नेअयोध्या में बन रह राम मंदिर की चर्चा  की और कहा कि भाजपा ने कहा था कि मंदिर बनवाएंगे और बना। छत्तीसगढ़ तो प्रभु श्रीराम की ननिहाल है।

रिश्वत देने वाला कह रहा मैंने दी, इन्हें सबूत चाहिए

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र के वादों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस न लोगों से विश्वास घात किया है।  युवाओं को क्या-क्या सपने दिखाए थे मगर दिया क्या? दयथं़द़़यहां तो महादेव के नाम पर  महादेव सट्टाबाजी का भी घोटाला कर दिया गया, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है । कांग्रेस ने तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई, उन्हें बर्बाद किया। यहां के मुख्यमंत्री के करीबी आज जेल में हैं । छापे में करोड़ों क मिल रहे हैं। सबूत के साथ घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी टीवी पर आकर बयान दे रह मुख्यमंत्री को रिश्वत देने तक की बात कही गई है। अब भी क्या सबूत की जरूरत है। देने वाला खुद कह रहा है फिर भी मुख्यमंत्री वोट मांग रहे हैं । ऐसे आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को एक दिन भी कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए,आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री से भी उनके करीबी लोग भी किनारा कर रहे हैं। आरोप इतने गंभीर हैं व सबूत इतने  पक्के हैं कि कांग्रेस को अपने मुख्यमंत्री का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है। श्री  मोदी पीएससी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने लोगों को भर्ती कर लिया।  ट्रांसफर,भर्ती का उद्योग चल रहा है।

 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साहू ने  कहा कि यह चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है। छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार घोटाले, अपराध व माफिया का गढ़ बना दिया है,  जिसे बचाने का समय आ गया है। हमने मोदी की गारंटी के नाम पर संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें सभी वर्गों के   हितों का खयाल रखा गया है। विजय संकल्प महारैली में संभाग के सभी 14 प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत, विष्णुदेव साय कुनकुरी, श्यामबिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़, भैयालाल राजवाड़े बैकुंठपुर, भूलनसिंह मरावी प्रेमनगर, लक्ष्मी राजवाड़े भटगाँव, शकुंतला सिंह पोर्थे प्रतापपुर, रामविचार नेताम रामानुजगंज, उधेश्वरी पैकरा सामरी, प्रबोध मिंज लुण्ड्रा, राजेश अग्रवाल अंबिकापुर, रामकुमार टोप्पो सीतापुर, रायमुनि भगत जशपुर और गोमती साय पत्थलगाँव समेत भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,प्रदेश पदाधिकारी भूपेंद्र सवन्नी, संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी आमजन सभा में शामिल थे।

Previous articleराहुल गांधी आज सरगुजा में, लुण्ड्रा विधानसभा सीट के कतकालो में लेंगे चुनावी सभा
Next articleमतदाताओं को प्रोत्साहित करने बिलासपुर के प्रतिभागियों की महारंगोली लिम्का गोल्डन बुक में दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here