रायपुर। कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में घेरलू गैस पर सब्सिडी देने का वादा कर सकती है। इसमें एलपीजी सिलेंडर 500 रूपए में और कुछ श्रेणी के उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की जा सकती है। लोगों को महंगाई से राहत देने के कुछ अन्य उपायों पर पार्टी का जोर है सकता है।
प्रदेश प्रभारी महासचिव सैलजा ने घोषण पत्र बनाने के लिए गठित कांग्रेस की समिति के सदस्यों के साथ राजीव भवन में बैठक की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष वन मंत्री मो.अकबर और समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। पार्टी ने इस बार आम लोगों से सुझाव लेने ई-मेल एड्रेस भी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति cgpccryp.w®v}@gmail.com मेल आईडी पर 31 अगस्त तक अपने सुझाव दे सकता है।

कांग्रेस इस बार भी लुभावना घोषणा पत्र तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसमें लोगों को महंगाई से राहत देने वाले उपायों की घोषणा के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। किसान और पशुपालकों सहित सरकार की अन्य योजनाओं के विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है। बैठक में मंत्री शिव डहरिया, रविन्द्र चौबे, प्रेमसिंह टेकाम, धनेन्द्र साहू, विधायक अरूण वोरा के अलावा वाणी राव, अटल श्रीवास्तव, इदरीश गांधी और सभी सदस्य मौजूद थे।

महिलाओं के सुझाव लेने अलग समिति

आज की बैठक में सदस्यों ने कई अहम सुझाव दिए। अकबर ने तीन महिला सदस्यों वाणी राव, हेमा देशमुख और शेषराज हरबंश की कमेटी बनाई है जो सभी संभागों में जाकर महिलाओं से संबंधित विषयों पर 4 सितंबर तक सुझाव देगी।

गौरतलब है कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने की योजना शुरू कर दी है। यह देश में दी जाने वाली सबसे बड़ी रसोई गैस सब्सिडी है।

Previous articleरक्षा मंत्रालय ने अभी तक एयरपोर्ट को जमीन नहीं सौंपी, केन्द्रीय मंत्री, सांसद पहल करें – जनसंघर्ष समिति
Next articleदेश के लिए बस्तर में बनेगा इस्पात, नगरनार स्टील प्लांट में एचआर काइल का उत्पादन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here