रायपुर । कांग्रेस ने आज जारी अपने चुनाव घोषणा पत्र में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करने और 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से  3200 रुपए प्रति क्विंटल की  दर से धान खरीदने का वादा किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है। घोषणा पत्र की कुछ घोषणाएं पार्टी पहले ही कर चुकी है।

घोषणा पत्र में कांग्रेस ने केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त देने, 200 यूनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट से अधिक खपत पर 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, भूमिहीन किसानों को 10 हजार रुपये सालाना, 700 ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाए जांएगे।

कांग्रेस ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना सभी वर्ग के लिए लागू होगा। साढ़े 17 लाख परिवारों को आवास दिया जाएगा। तेंदूपत्‍ता संग्रहकों प्रति मानक बोरा 4000 हजार रुपये बोन दिया जाएगा। लघुवनोपज पर समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) पर 10 रुपये प्रति किलो अतिरिक्‍त दिया जाएगा। 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। 

एपीएल को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। 

सड़क दुर्घटना में सीएम विशेष सहायता योजना के तहत नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा दी जाएगी। तिवरा भी समर्थन मूल्‍य पर खरीदा जाएगा। वाहन मालिकों का वर्ष 2018 का बकाया टैक्स माफ किया जाएगा।

Previous articleMission 2023: पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने झोंकी स्टार प्रचारकों की फौज
Next articleAam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र: केजरीवाल की गारंटी 36 सौ रुपए में धान की खरीदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here