नई दिल्ली। राजस्था्न में सीएम पद के लिए विधायकों के बगावती तेवरों के बाद कांग्रेस के राष्ट्री य अध्यंक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में अब नए चेहरें सामने आने लगे हैं।

इस बीच खबर है कि अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाने पर अब हाईकमान विचार नहीं कर रहा है। यही नहीं अब सीएम पद को लेकर भी कयास तेज हैं कि नामांकन के बाद हाईकमान कुछ अहम फैसला ले सकता है।

इधर, मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को बताया कि अब तक चुनाव को लेकर क्या-क्या तैयारी की गई है।

मिस्त्री ने कहा, ‘हमने सोनिया गांधी को बताया कि अब तक चुनाव को लेकर क्या-क्या तैयारी हुई है। चुनाव तय शेड्यूल में ही कराए जाएंगे। अब तक शशि थरूर और पवन बंसल ने ही नामांकन पत्र खरीदे हैं।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया है। मिस्त्री ने कहा कि शशि थरूर के प्रतिनिधि ने सूचना दी है कि वह 30 सितंबर को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी और नेता को लेकर जानकारी नहीं है। इससे साफ है कि अशोक गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो चुके हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वह मंगलवार या बुधवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

Previous articleसीएम बघेल रतनपुर पहुंच माँ महामाया के दर्शन कर मत्था टेका
Next articleहसदेव के 45 हेक्टेयर जंगल में कटाई शुरू, खदान का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने घर से उठाया, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here