रायपुर। Congress protest: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन) मलकीत सिंह गैदू से दूसरी बार पूछताछ की। यह पूछताछ कांग्रेस भवन निर्माण से जुड़े मामलों को लेकर हो रही है। वहीं, इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित ED कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया, जिनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
Congress protest: राजीव गांधी चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी ED कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को केंद्र सरकार की विपक्ष को दबाने की साजिश करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल के दफ्तर में ED पहुंची है। केंद्र सरकार ED जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। ED ने मलकीत सिंह गैदू को दूसरी बार तलब किया। इससे पहले भी उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। जांच एजेंसी ने कांग्रेस से सुकमा और बीजापुर में बने पार्टी कार्यालयों से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं।

