• कांग्रेस के धरने को सतनामी समाज और यादव समाज ने दिया समर्थन
मुंगेली। Congress protest: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा की अगुवाई में मुंगेली जिला मुख्यालय में धरना दिया गया। इस धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय प्रभारी के रूप में शामिल हुए।
Congress protest: हाल ही में बलौदाबाजार की घटना में छत्तीसगढ़ की साय सरकार की पुलिस द्वारा भिलाई के कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को कई झूठी धाराएं लगाकर गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने अपनी दमन नीति के कारण एक जनसेवक जेल में डाल दिया।पुलिस ने कई धाराएं लगाईं, जिसका संबंध देवेंद्र से स्थापित नहीं होता है।मुंगेली के पड़ाव चौक में सभी कांग्रेसजन एकत्रित हुए और धरना दिया।
Congress protest: धरने में पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि एक सच्चे जनसेवक का संबंध सीधा जनता से होता है और जनता के लिए वो पूरे समय समर्पित होता है। देवेंद्र यादव एक सच्चे जनसेवक है और उन्होंने सतनामी समाज द्वारा बलौदाबाजार में जो विरोध सरकार को लेकर था और उनके समाज के साथ जो अन्याय हुआ उसको लेकर सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे। इस मुद्दे पर विधायक देवेंद्र यादव केवल वहाँ जनता के समक्ष उपस्थित हुए थे तो फिर किस प्रकार से उन्होंने क़ानून तोड़ा,ये बात समझ के परे है।
Congress protest: श्री पाण्डेय ने कहा कि बीजेपी की सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस विधायक को परेशान करना चाह रही है ताकि जनता में भ्रम पैदा किया जा सके। प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था की दोषी बीजेपी की सरकार है और वो अपने अधिकारियों पर या सत्ता के नेताओं पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है, जिन्होंने समाज को आक्रोशित किया और उनको न्याय नहीं दिया निर्दोष सामाजिक और राजनीतिक जनों पर अत्याचार बंद होना ना चाहिए। बीजेपी सरकार को और जनता से अपनी नाकामी के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि समर्पित जनसेवक का कवच जनता ही होती है इसलिए जनता से न्याय मांगने आये है। हम जेल जाने सू डरने वाले नहीं हैं।
Congress protest: कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू, मुंगेली के कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजीत बनर्जी, जिला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, घनश्याम वर्मा और अन्य सभी नेताओं ने अपनी बातें रखीं।