रायपुर। congress star campaigner: पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कमेटी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें सोनिया गांधी का भी नाम शामिल है। बस्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी की सभा संभावित है, लेकिन तारीख घोषित नहीं हुई है।
पहले चरण में 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे। बस्तर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस के प्रत्याशी है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 9 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी। इसके अलावा 2009 में बनी यूपीए सरकार के दौरान बीजेपी ने 10 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा था।
देखें सूची –


