रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन नेताओं के प्रभार में फेरबदल और नियुक्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के आदेश का मानने से इंकार कर दिया है। मरकाम ने कहा कि समय-समय पर पदाधिकारियों के कार्य विभाजन होते रहते हैं। जो पूर्व में पदाधिकारियों के प्रभार बदले गए थे वो प्रभावशील रहेंगे। आगामी आदेश तक काम करते रहेंगे।

कल गुरुवार को प्रदेश प्रभारी शैलेजा के हवाले से जारी एक पत्र में रवि घोष को संगठन.प्रशासन की जिम्मेदारी फिर से सौंपने की बात कही गई थी। उन्होंने पत्र में मरकाम की नियुक्तियों को निरस्त करने के आदेश दिए थे। लेकिन, मरकाम ने इससे इंकार किया है और साफ तौर पर कहा है कि महामंत्री प्रशासन और संगठन का काम अरूण सिसोदिया देखेंगे। अमरजीत चावला के पास रायपुर शहर और अन्य प्रभार भी रहेंगे।

Previous articleMission 2023: बिलासपुर में आप की महारैली 2 जुलाई को, लाखों की भीड़ में केजरीवाल और मान फूकेंगे चुनावी शंखनाद
Next articleTitan submarine accident: टाइटन पनडुब्बी के सभी यात्री मृत घोषित, एक छोटी सी गलती और रोमांच बन गया मौत का सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here