रायपुर। Conspiracy to arrest journalists: श्रमजीवी पत्रकार संघ की छत्तीसगढ़ इकाई ने बस्तर के चार पत्रकारों को कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर की साजिश के तहत सीमा पर आंध्रा पुलिस के  हाथों गिरफ्तार करवाने के मामले में उपमुख्यामंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा से फोन पर चर्चा कर साजिश करने वाले टीआई अजय सोनकर पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपकर चारों पत्रकारों की नि:शर्त रिहाई की मांग की है।

Conspiracy to arrest journalists: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ से फोन पर चर्चा कर इस मामले का जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिये हैं। पत्रकार संघ ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को बताया कि चारों पत्रकार बप्पी राय, धर्मेंद्र सिंह , मनीष सिंह, निशु त्रिवेदी अवैध रेत मामले की खबर की पड़ताल करने कोंटा पहुंचे थे। पत्रकारों को खबर मिली थी कि छत्तीासगढ़ के बॉर्डर के निकट नदी से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है और रेत की आंध्रप्रदेश भेजी जा रही है।

Conspiracy to arrest journalists: उपमुख्यमंत्री को बताया गया कि कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर ने साजिश के तहत कार की डिक्की का ताला तोड़ कर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखवा दिया। इसके बाद जब पत्रकार थाने से रवाना हुए तो सीमावर्ती थाना चिंतुर जिला अल्लूरी सीताराम राजू के थाना प्रभारी को दे दी। साजिश से बेखबर पत्रकार जैसे ही सीमा पार पहुंचे चिंतुर थाने की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Conspiracy to arrest journalists: श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने घटना के बाद रविवार को देर शाम उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से फोन पर चर्चा की। गृहमंत्री ने इस मामले में बस्तर आईजी पी सुंदरराज से चर्चा कर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश दिए एवं थाने के डिलीट किए गए सीसीटीवी के फुटेज को रिकवर करने का आदेश दिया।

Conspiracy to arrest journalists: भारतीय  श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) के राष्‍ट्रीय सचिव ने मामले की पूरी जानकारी आंध्रप्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वीरभद्रराव को दी है। वीरभद्र राव ने इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यशमंत्री और गृहमंत्री से चर्चा कर पत्रकारों पर दर्ज फर्जी प्रकरण रद्द करने की मांग की है।

Previous articleLakhpati Didi special guest: जीपीएम जिले की ज्योति पाल दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में होगी विशिष्ट अतिथि
Next articleBoundaries of new districts determined: छत्तीसगढ़ के 6 नए जिलों में जिला पंचायत की सीमाएं तय, 10 दिनों के भीतर कर सकेंगे दावा-आपत्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here