बिलासपुर (fourthline)। जिले के रतनपुर में कथित धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर बयानबाजियां तेज हुई हैं । कोटा विधायक के बयान को लेकर संत समाज ने आक्रोश जताया है और कहा है कि विधायक अपने बयान के लिए माफी मांगें वरना उनके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।
Controversy over statement: अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास और आचार्य राकेश जी महाराज ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा की कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सनातनी लोगों को गुंडा कहे जाने पर माफी मांगें अन्यथा बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा । उन्होंने कहा कि संत समाज में भारी आक्रोश है। आज सनातन धर्म के कारण ही भारत में शांति है और पूरे विश्व में शांति का प्रतीक भारत बना हुआ है। जहां-जहां सनातन धर्म नहीं है वहां वहां युद्ध हो रहे हैं।
Controversy over statement: उन्होंने कहा कि सनातनी समाज लगातार शांति के लिए अनुष्ठान करता रहता है। ऐसे हालात में विधायक अटल का बयान चिंतनीय् है और जले पर नमक छिड़कने जैसा है, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। यदि अटल श्रीवास्तव माफी नहीं मांगते तो 12 और 13 को अमरकंटक में होने वाले सम्मेलन में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। संत द्वय ने कहा कि लंबे समय से हिंदुओं को धर्मांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है और सनातन को दबाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है की रतनपुर के बंगला पार में चर्च निर्माण के बाद प्रबल प्रताप सिंह ने हिंदू संगठनों के साथ आंदोलन छेड़ा है, जिसके बाद से सियासत और बयानबाजियां तेज हो गई हैं ।

