बिलासपुर । जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक ने दगोरी एवं बरतोरी में धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, जिला पंचायत सभापति श्री संदीप यादव, निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
श्री नायक द्वारा किसानों के द्वारा लाये गए धान का विधिवत पूजा कर धान तौल कर खरीदी की शुरुआत की गई। सभी किसानों को फूल माला पहना कर उन्हें उनके द्वारा लाये गए धान का 48 घंटे के भीतर भुगतान होने आश्वस्त किया। साथ ही उनके भुगतान हेतु अब उनकी समिति में भी भुगतान हेतु माइक्रो एटीएम के संबंध में समझाया, जिससे उन्हें भीड़ से निजात मिलेगी।
इसके अलावा किसानों को अब शासन द्वारा किसान कुटीर से मिलने वाली भविष्य में सुविधा के संबंध में बताया गया। दगोरी में आत्मानंद स्कूल की मांग किये जाने पर जल्द ही उन्हें शाशन से स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया गया। किसानों में धान खरीदी की शुरुआत पर त्योहार सा हर्ष था।इस अवसर पर जोहीत गोंड, अगेश यादव, अजीत यादव, अंतराम , सतेश्वर, गेंदराम,बासित से प्रेमलाल संतोष जयसवाल गोविंदा वेद राम साहू लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी (उपसरपंच), कैलाश बंजारे(मंडी अध्यक्ष), हेमंत चतुर्वेदी, साधे घृतलहरे, भगवानी चतुर्वेदी, महेश कुर्रे, करण गहरे, दिग्विजय नवरंग, पुनीत जोशी, रवि चतुर्वेदी, मुकेश लहरे, वीरु कुर्रे, मुकेश चतुर्वेदी दादू राम यादव दीनानाथ कौशिक गणपति कौशिक संतोष यादव उमाशंकर यादव चंद्र प्रकाश तिवारी राजेंद्र राजपूत मुकेश कौशिक द्वारिका बारले तूमेश यादव नंदराम यादव पूरन लहरिया लोमस कौशिक छोटे लाल कौशिक संजय यादव छन्नूलाल बंजारे फेकू राम रात्रि लव कुमार वर्मा कालीचरण यादव परमेश्वर यादव नंदराम कौशिक नरेंद्र कौशिक अशोक कौशिक नरेंद्र यादव अशोक यादव परमेश्वर डेहरिया हीरालाल जायसवाल कलीराम जयसवाल छेदीलाल जयसवाल ऋषि राम यादव पंच सहोदरा कौशिक गोरेलाल कौशिक उपसरपंच राम प्यारी मांडले अजय जयसवाल पिंटू कौशिक कमलेश यादव लक्ष्मी जयसवाल रामफल सहित बड़ी संख्या में अंचल के किसान उपस्थित थे ।

