रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण विस्फोटक रूप लेता हुआ दिखाई देने लगा है। पिछले तीन दिनों में तिगुने रफ्तार से नए मामले बढ़े हैं। प्रदेश में 6 अप्रैल को 10 जिलों में कोरोना के 102 नए मामले मिले हैं। सबसे अधिक 25 मामले राजधानी रायपुर में मिले हैं।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना कंट्रोल कमांड सेन्टर की देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार दुर्ग में 8, रायपुर में 25, धमतरी में 11, बिलासपुर में 9, राजनांदगांव में 12, कोंडागांव 17 और जांजगीर – चांपा 4 नए मरीज मिले हैं।