fourthline desk । भारत में कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एन के अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना वायरस देश में मौजूद है लेकिन बहुत तेज़ी से नहीं फैल रहा है।
उन्होंने कहा, “हमने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ा दी और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कर रहे है। हमें कोई नया वेरिएंट नहीं मिला है।
हमने सीवेज सैंपलिंग भी कराई, लेकिन हमें कोई नया वेरिएंट नहीं मिला है और आने वाले हफ़्तों में मामलों के तेज़ी से बढ़ने की संभावना कम है. जो ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में पाया जा रहा है, वहीं दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड के वेरिएंट यहां अपने पैर नहीं जमा पा रहा और इसके कारण अस्पताल में लोग भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही.
“इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और पूर्वी एशिया के देशों पर नज़र रखने की ज़रूरत है।
चीन में पिछले महीने कोविड के मामलों में आई तेज़ी के बाद भारत में सतर्कता बढ़ा दी गई थी. चीन में पिछले कुछ समय में कोविड के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इससे जुड़े सटीक आंकड़े मौजूद नहीं हैं।