बिलासपुर (Fourthline )।आम आदमी पार्टी की ओबीसी विंग के प्रदेश अध्यक्ष कमल कांत साहू ने कहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ ही आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है। केजरीवाल मॉडल ही सर्वश्रेष्ठ है, यह आप दिल्ली और पंजाब में देख सकते हैं।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा दिल्ली में भ्रष्टाचार लगभग समाप्त हो चुका है और पंजाब में भ्रष्टाचार समाप्ति की ओर है।

युवा तेजी से जुड़ रहे हैं -प्रियंका

पार्टी की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा के युवा बहुत तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। आज रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। जिस तरह की सूची पंजाब में बनी वैसे यहां भी बनेगी। दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति देख लीजिए, सबसे अलग और सबसे अच्छी है । इसी तरह पंजाब में भी बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं । अब छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी ने यही लक्ष्य बनाया है।पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Previous articleनीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य हित की मांगें दोहराई, राज्य के हिस्से की राशि मांगी
Next articleहाईकोर्ट का राज्य सरकार को आदेश , सभी अतिथि शिक्षकों को भर्ती में मिले समान बोनस अंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here