रायपुर । Covid in Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मरीज मिलने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। कल रायपुर में 5 और बिलासपुर में 4 मरीज कोरोना से पीड़ित पाए गए। कोविडके इस नए वैरिएंट का एक दिन में सामने आया सबसे आंकड़ा है। अब तक प्रदेश में 30 मरीज मिल चके हैं, जिनमें 2 ठीक भी हो गए हैं। इस समय 28 केस एक्टिव हैं। इनमें से 27 होम आइसोलेशन में हैं और 1 मरीज का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
Covid in Chattisgarh: सबसे ज्यादा 18 एक्टिव केस रायपुर, इसके बाद बिलासपुर में 6, दुर्ग में 3 और बस्तर में 1 है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग कोविड JN.1 को लेकर अलर्ट पर है। मेकाहारा के डॉ. आर के पांडा के मुताबिक, ज्यादातर मरीज होम क्वारंटाइन में ही ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन उन मरीजों को ज्यादा खतरा है, जिन्हें पहले से दूसरी या एक से ज्यादा बीमारियां हैं। खासकर डायबिटीज पेशेंट और चेन स्मोकर्स नए वैरिएंट के चपेट में जल्दी आ सकते हैं।

