रायपुर। Crime news: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में विदेशी युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी और जमकर हंगामा मचाया था। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए थे। जिसमें से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Crime news:  इस मामले के जांच के दौरान बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी दलाल हैं और सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की है।


Crime news:  5 फरवरी की रात VIP मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले रोड में कार क्रमांक सी जी/10/एफ ए/5046 के चालक द्वारा शराब के नशे में अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्टिवा वाहन को ठोकर मार र 03 व्यक्तियों को चोट आने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई। प्रार्थी शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पूछताछ में युवती ने किया खुलासा

Crime news:   तेलीबांधा पुलिस के द्वारा कार में सवार  युवती सहित आरोपी भावेश आचार्य पिता बीएस आचार्य निवासी महावीर नगर गुरूद्वारा के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अपने रिश्ते के बारे में न बताकर लगातार पुलिस टीम को गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि, वह उज्बेकिस्तान अण्डी जान क्षेत्र की निवासी है, जो जुगल कुमार के बुलाये जाने पर देह व्यापार के लिए मुंबई से रायपुर आकर एक होटल में रूकी थी।

Previous articleMLA Bhoolan Singh Maravi: निकाय चुनाव नतीजे जो भी हों, विधायक ने जीत लिया दिल, सादगी और नेतृत्व की चारों ओर चर्चा
Next articleDaylight robbery: दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती मामले में एक महिला सहित 10 गिरफ्तार,  59.50 लाख नकद व सोने के आभूषण बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here