हजारीबाग। NTPC DGM murdered:  झारखंड में एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। कुमार गौरव कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे। डीजीएम की हत्या खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मचा गया।

NTPC DGM murdered: जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन से रवाना हुए थे। इस दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से आकर अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी।

NTPC DGM murdered: आनन फानन में उनको आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे। एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है।

Previous articleHoli Special Trains: होली के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें
Next articleInternational women’s day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महतारी वंदन सम्मेलन, मुख्यमंत्री साय ने जारी की 13वीं किश्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here