जांजगीर।  Crocodile found roaming on the road: जिले के कोटमी सोनार मे 5 फीट का मगरमच्छ गली में घूमते हुए मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ दिया। इस तरह लोगों ने राहत की सांस ली।

Crocodile found roaming on the road: जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग सड़क पर घूम रहे थे तभी अचानक 5 फीट का मगरमच्छ  घूमते हुए दिखा। खबर लगते ही  लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोहल्ले की सड़क पर मगरमच्छ देखे जाने से डर का माहौल बन गया था। वन विभाग के अधिकारीयों को सूचना दी गई ड्यूटी पर तैनाद चौकीदार मनीष परमेश्वर और फिरत ने मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर मगरमच्छ को क्रोकोडाइल पार्क छोड़ दिया।

Previous articleMuchkund Dubey: जाने-माने राजनयिक और पूर्व विदेश सचिव मुचकुंद दुबे का निधन
Next articleCoal Lavy case: EOW केस में सौम्या चौरसिया को राहत नहीं, कोर्ट ने कहा – केस डायरी में अभियुक्ता की संलिप्तता का पता चलता है, जमानत अर्जी खारिज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here