रायपुर । कांग्रेस नेताओं पर छापे के खिलाफ प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया। जब सीआरपीएफ के जवानों ने दफ्तर के भीतर दाखिल होने की आशंका पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने एक जवान को दबोच लिया। उसे छुड़ाने की कोशिश में सीआरपीएफ के जवानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ को तितर बितर करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। इस बल प्रयोग कुछ कार्यकर्ताओं को छोटे भी आई हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने आज सवेरे ही एक साथ कई कांग्रेस नेताओं के छापामार कार्रवाई शुरू की है,जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। इन नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। बाद में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को बताया कि बिलाईगढ़़ के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय बालपुर स्थित निजी निवास पर भी ईडी ने छापे की कार्रवाई की है।

Previous articleरेत की अवैध खुदाई व परिवहन में लगे दो पोकलेन, 6 हाइवा और 3 ट्रैक्टर जब्त, खनिज अमले की कार्रवाई
Next articleबिलासा महोत्सव में दिखा लोक साहित्य, गीत – संगीत और संस्कृति का अद्भुत समागम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here