बिलासपुर । सीएसआर.महाविद्यालय पीपरतराई कोटा ने अन्तर महाविद्यालयीन व्हालीबाल प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा एवं सी.एम. डी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के मध्य खेल गया , जिसमें शा.महा वि.कोटा ने विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल सी.एस. आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा एवं शा.रा.गा. महाविद्यालय लोरमी के मध्य खेला गया जिसमें सी.एस. आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला सी.एस. आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा एवं शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा के मध्य खेला गया जिसमें सी.एस. आर.महाविद्यालय पीपरतराई, कोटा विजेता रहा।
उक्त प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सम्पादित करने में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी श्री रमेश बहादुर सिंह,श्री राजेश्वर, श्री रोशन सिंह के साथ-साथ डॉ. अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित डॉ. रंजीत सिंह पवार शहीद विक्रम पुरस्कार से सम्मानित यामिनी जायसवाल सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सन्तोष बाजपेयी, अजय मिश्रा, उतलास भुरंगी, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. देवर्षी चौबे, राजेश सिंह, टाईगर, मनीष सक्सेना की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सम्पूर्ण प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉ. रंजीत पवार एवं श्रीमती स्वाती सोनी के मार्गदर्शन में किया गया।

Previous articleसंघ प्रमुख करेंगे जूदेव की प्रतिमा का अनावरण
Next articleप्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदे सरकार – नेता प्रतिपक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here