रायपुर। Custom milling scam: छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाले में ईडी ने मार्क फेड के पूर्व MD मनोज सोनी को हिरासत में ले लिया है। सोनी EOW दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाए गए थे, जहां से ED के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत मे ले लिया।

पूर्व एमडी सोनी पर धान की कस्‍टम मिलिंग में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। जांच एजेंसी के अनुसार इस मामले के सूत्रधार मार्कफेड के तत्‍कालीन एमडी मनोज सोनी हैं। वहीं ईडी की जांच में पाया गया है कि खरीफ वर्ष 2021-22 तक सरकार द्वारा धान का प्रति क्विंटल 40 रुपये भुगतान किया गया। धान की कस्टम मिलिंग के लिए दी जाने वाली रकम सरकार ने तीन गुनी बढ़ा दी। 120 रुपये प्रति क्विंटल धान का भुगतान दो किश्तों में किया गया। आरोप है कि अफसरों ने आधी रकम मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर वसूल ली।

Custom milling scam: घोटाले की शर्तों के तहत नकद राशि का भुगतान करने वालों का विवरण जिला विपणन अधिकारी को भेजा गया। उनके माध्यम से ब्यौरा मार्कफेड एमडी तक पहुंचा। एमडी द्वारा केवल उन्हीं के बिलों को भुगतान के लिए मंजूरी दी गई, जिन्होंने नकद राशि का भुगतान किया। विशेष भत्ता 40 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये क्विंटल करने के बाद प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के भुगतान जारी किए गए, जिसमें से 175 करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली गई। ईडी ने तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 1 करोड़ की बेहिसाब नकद राशि जब्त की है।

Previous articleChhattisgarh highcourt: उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, बलराम प्रसाद वर्मा नए रजिस्ट्रार जनरल 
Next articleLoksabha elections: चुनाव प्रचार में गये पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम की गाड़ी पर पथराव, पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here