नई दिल्ली। भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों की डीए और डीआर में 4 फीसदी की ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी।
मोदी सरकार की कैबिनेट द्वारा महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। बढ़ी हुई महंगाई दर जनवरी 2023 से लागू होगी। इसके अलावा कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एरियर भी मिलने वाला है। इस नए ऐलान से मोदी सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार बढ़ जाएगा।
केंद्र सरकार के इस फैसले से सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों को काफी फायदा मिलने वाला है। सरकार के इस फैसले ने कर्मचारियों को सौगात देने का काम किया है।

सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने से करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलने वाला है। डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद की गई है।

Previous articleजस्टिस रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट , जस्टिस दिवाकर इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश होंगे
Next articleकर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, 91 वर्षीय शमनुरू भी लड़ेंगे चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here