बिलासपुर । स्थानीय दीनदयाल कालोनी स्थित डेयरी में काम करने वाले एक व्यक्ति बदम पिटाई से मौत के मामले में सकरी पुलिस ने दो डेयरी संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण में प्रयुक्त उनकी ओमनी कार में जब्त ली गई है।
पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर को दीनदयाल मंगला में डेयरी चलाने वाले निखिल कश्यप ने अपने साथी महेंद्र सिंह के साथ चोरभट्टी कलां स्थित चकरकुंड के निवासी पति राम यादव का उसके घर अपहरण कर लिया था। ओमनी कार में उसे दीनदयाल कॉलोनी स्थित डेयरी ले आए थे। पति राम उनके डेयरी में दूध निकालने और साफ-सफाई का काम करता था। अस्वस्थ होने के कारण वह काम पर नहीं आ रहा था। काम पर नहीं आने के कारण ही दोनों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इस मारपीट में आई गंभीर चोट के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। निखिल और महेंद्र सिंह उसे सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।इधर उसके घर सूचना भिजवा दी गई कि तबीयत खराब होने पर उसे सिम्स ले जाया गया ना , जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर उसके पुत्र रवि शंकर यादव ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी निखिल कश्यप और महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं।

Previous articleसुरक्षा तकनीक के प्रसार से खान दुर्घटनाओं में आई कमी – पाल
Next articleमुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर की 2300 करोड़ की तीन बड़ी योजनाओं की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here