बिलासपुर। Dargah Lutra Sharif: लुतरा शरीफ़ दरगाह के खादिम ज़ाकिर बाबा उर्फ ननकी बाबा का आज सुबह इंतकाल हो गया। वह हज़रत बाबा सैयद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे के ख़ास चहेते थे। साथ मे रहते थे और बाबा साहब को ननकी बाबा अपने साथ रिक्शा में घुमाते थे। जाकिर बाबा उर्फ ननकी बाबा के इंतेकाल की खबर से पूरे मुस्लिम समाज में शोक की लहर है । ननकी बाबा को सुपुर्द खाक (मिट्टी) लुतरा शरीफ़ कब्रिस्तान में बाद नमाज़ ईशा कर दिया गया।

