रायपुर। Daylight robbery:  राजधानी रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत अनुपम नगर में  60 लाख की डकैती के मामले में एक महिला सहित 10 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।उनसे डाके की रकम और आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।


Daylight robbery:  रायपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक अमरेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि क्राम एण्ड साइबर यूनिट की इस डकैती को सुल में इसमें अहम भूमिका रही। आरोपियों से डकैती की रकम 59,50,000/- (उनसठ लाख पचास हजार रूपये), सोने के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त दो कारें  भी बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों  में शाहिद पठान पूर्व में भी अमानत में खयानत के मामले में अहमद नगर महाराष्ट्र में जेल जा चुका है।


Daylight robbery: थाना खम्हारडीह  नगर में मकान नंबर डी-14 में किराए से अपनी बहन प्रेमा वेलू व रंजनी वेलू के साथ रहने वाले प्रार्थी मनोहरण वेलू ने  11 फरवरी को दोपहर लगभग 02ः30 से 03ः20 बजे के मध्य प्रार्थी अपनी दोनों बहनों के साथ घर में था तभी प्रार्थी घर के बैठक रूम में बैठा था तभी  दो व्यक्ति फौजी वर्दी में प्रार्थी के घर अंदर आये और बोला कि आपने कोई कम्प्लेन किया है, हय उसी पर  बातचीत करने आये हैं। बातचीत के दौरान एक अन्य व्यक्ति जो नीले रंग की पैंट पहना था रूमाल से मुंह को ढककर था अंदर आया। एक वर्दी वाली महिला भी उसके आई और थी, दोनों धक्का-मुक्की कर उसे जमीन पर गिरा दिया और दूसरा वर्दी पहना व्यक्ति घर अंदर से सफेद रंग का टावेल लाकर उसके पैर को बांध दिया और उसके मुंह पर टेप लगा दिया गया। एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी। बाद में  वे उनकी प्रेमा व रंजनी के रूम रकम आभूषण लेकर निकले और पांचो व्यक्ति बाहर से दरवाजे की कुण्डी लगाकर फरार हो गए।


Daylight robbery:  बाहर से गाड़ी चालू होने की आवाज सुनने और डकैतों के भाग जाने के बाद किसी तरह हाथ-पांव खोलकर मुक्त हुआ और बगल के रूम से रजनी के कमरे में जाकर उसके मुंह व हाथ में लगे टेप को खोला। रंजनीने बताया बताया कि एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल से जान से मारने की धमकी देकर मुंह व हाथ में टेप लगाकर उसके बांये भुजा में एक बार इंजेक्शन लगाया है और बेड के अंदर से एक गुलाबी रंग के बैग में रखें 60 लाख रूपये एवं काले रंग के बैग में रखें 5 लाख रूपये ले गए । प्रेमा ने  बताया कि एक व्यक्ति द्वारा मुंह दबाकर जान से मार देने  की धमकी देते हुए पिस्टल दिखाई और  दाईं बाह में दो बार इंजेक्शन लगाया एवं महिला द्वारा उसके गले में पहने सोने की चेन  एवं आलमारी खोलकर उसमें रखें दो नग सोने की चेन व 25000/- रूपये नगद निकाल लिये। साथ ही उसका एवं रंजनी का कुल 3 नग मोबाइल फोन भी लूट ले गये।


Daylight robbery: प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमंाक 42/25 धारा 310(2), 331(5), 123, 351(3) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।डकैतों  को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। थानों एवं सरहदी जिलों में नाकेबंदी कराई गयी। डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम एव क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम को साक्ष्य जुटाने हेतु लगाया गया। क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज से अवलोकन करने पर पाया गया कि एक महिला जो पीले रंग का सलवार शूट पहनी है व मुंह में स्कार्फ बांधी है एवं 4 पुरूष जिसमें से 2 लोग काम्बेट ड्रेस पहने है एवं 2 लोग सामान्य पहनावा धारण किये है, जो एक सफेद रंग की बिना नंबर की रिज्ड कार से आकर घटना स्थल पर रूके एवं बारी-बारी से प्रार्थी के घर में घुसे। वाहन के आने-जाने वाले मार्गो में लगे हजारों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज को खंगालने के साथ ही वाहन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रहीं थी।
Daylight robbery:  प्रकरण में मुखबिर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए। अलग – अलग 10 टीमों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगालते हुये आरोपियों के भागने की दिशा का पता लगाया गय। आरोपियों के हुलिये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन से मिलता-जुलता वाहन को देखा गया है। सूचना की तस्दीक करने के बाद समस्त टीमों को उसी दिशा की ओर भेजा गया। अमलेश्वर, मोतीपुर, पहंदा, महोदा, परसदा, पाटन, उतई, फुण्डा आदि स्थानों पर टीमों को भेजकर मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये गये। सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को देखने के दौरान यह ज्ञात हुआ कि घटना के बाद एक अल्टो कार आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये कार की पायलेटिंग कर रही है, जिसमें संदेही महिला दिखायी दे रहीं है। वाहन का टीम के द्वारा राजनांदगांव तक पीछा करने पर उक्त वाहन के स्वामी की पहचान राहुल त्रिपाठी निवासी मनकी के रूप में किया गया, जिसके बाद से ही आरोपियों की दिनचर्या एवं दोस्तों के संबंध में जानकारी एकत्र कर उन पर निगाह रखीं गयी और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार योजना बनाकर एक साथ राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, नागपुर, बलौदा बाजार एवं रायपुर में दबिश देकर संदेहियों को गिरफ्तार किया गया ।
Daylight robbery:  डकैतों ने डकैती की रकम का घटना के बाद सुनसान स्थान में आपस में बांट लिया था। डकैती ने मोबाइल फोन और घटना के समय पहने हुये कपड़ों को रास्ते में फेंक दिया था।  यह ज्ञात हुआ कि एक आरोपी ए.सोम शेखर बी.एस.एफ. से सूबेदार के पद से वर्ष 2011 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी तथा वर्तमान में रियल हेल्प नामक एन.जी.ओ. से जुड़ा हुआ है। साथ ही जमीन दलाली का भी कार्य करता है। इसका प्रार्थी के परिवार से घरेलू संबंध था व उसे पैसे रखे होने की जानकारी थी। जिस पर आरोपी ए.सोम शेखर द्वारा पैसे डकैती की योजना बनायी गयी तथा अपनी योजना में अपने साथी देवलाल वर्मा जो बिजली मिस्त्री है एवं कमलेश वर्मा जो ड्रायवर है एवं जमीन दलाली का भी कार्य करते है, को शामिल किया। योजना के मुताबिक अपने साथी देवलाल वर्मा एवं कमलेश वर्मा को जमीन खरीददार बताकर प्रार्थी के घर को दिखाया था और उन्हें घर में रखें नगदी रकम एवं रकम रखने के स्थान की जानकारी दी थी तथा अपनी इस योजना में और व्यक्तियों की जरूरत होने कहते हुये अन्य व्यक्तियों को भी शामिल करने कहा। जिस पर देवलाल वर्मा एवं कमलेश वर्मा द्वारा अपने परिचित पुरूषोत्तम देवांगन को योजना के बारे में बताया गया और अन्य आरोपियों अजय ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, नागपुर महाराष्ट्र निवासी शाहिद पठान एवं पिंटू सारवान तथा बिलासपुर निवासी मनुराज मौर्य को योजना के बारे में बताकर अपने साथ शामिल किया गया।
Daylight robbery: योजना के अनुसार घटना कारित के पूर्व पुरूषोत्तम देवांगन द्वारा अजय ठाकुर, राहुल त्रिपाठी एवं नेहा त्रिपाठी को प्रार्थी का मकान दिखाया गया उसके पश्चात घटना की तिथि तय करने के बाद बिलासपुर एवं नागपुर से आरोपियों को रायपुर बुलाकर योजना के अनुसार अगले दिन  राहुल त्रिपाठी एवं नेहा त्रिपाठी अपने अल्टो कार से आये राहुल त्रिपाठी को एवं अल्टो कार को वही पर छोड़ दिये।अपने सभी मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करके वही रख दिया तथा बिना नंबर की रिज्ड कार में पांचो आरोपी सवार होकर रायपुर आकर उक्त डकैती की घटना को अंजाम दिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती की नगदी रकम 59,50,000/- (उनसठ लाख पचास हजार रूपये), सोने के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त रिज्ड कार एवं अल्टो कार जुमला कीमती लगभग 70 लाख रूपये के साथ आरोपियों क गिरफ्तार किया गया।

Previous articleCrime news: इंटरनेशनल सेक्स रैकेट मामले में 11 गिरफ्तार,  उज़्बेकिस्तानी युवती से पूछताछ में खुला मामला
Next articleCG NAN scam: नान घोटाला मामले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here