रायपुर । पंडरी थाना क्षेत्र स्थित अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में एक विदेशी युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतका नीना बेंदीनिस्को 25 साल किर्गिस्तान निवासी टैटू आर्टिस्ट थी। युवती ने अपने बॉयफ्रेंड इमरान फारूकी को सुबह साढ़े 4 बजे सुसाइड से पहले वीडियो भेजकर माफी मांगी और बाद में आत्महत्या कर ली।

युवती मार्च 2023 को किर्गिस्तान से भारत आई थी। वह 1 जुलाई से रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में रह रही थी। महिला लिव इन में अपने ऑनलाइन फ्रेंड इमरान फारूकी के साथ रह रही थी।

पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि किर्गिस्तान निवासी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। महिला टैटू बनाने का काम करती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleदो भाइयों की बीच सड़क पर कुल्हाडी से मारकर हत्या , पुरानी रंजिश में वारदात
Next articleकिसानों के खातों में 28 को आएगी किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here