रायगढ़। रायगढ़ जिले की मांड नदी में एक महिला व दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। भूपदेवपुर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों की लाश को गोताखोरों के सहयोग से निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला की उम्र 35 से 40 साल है और बच्चों की उम्र से 7 4 से 5 साल बताई जा रही है। पुलिस को संदेह है कि महिला न बच्चों के साथ नदी की बाढ़ में कूदकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना पर कुछ रोशनी पड़ सकती है।ही
भूपदेवपुर थाना प्रभारी व उनकी टीम महिला व दोनों बच्चों की शिनाख्त के लिये आसपास के इलाकों के लोगों से पूछताछ कर रही है। खरसिया क्षेत्र के ग्राम रक्शापाली से लगे इलाके में मांड नदी में स्थानीय ग्रामीण ने लाशें देखीं और पुलिस को सूचना दी। भूपदेवपुर पुलिस आसपास मिले साक्ष्यों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। पहली चुनौती महिला व उसके दोनों बच्चों की पहचान की है।

Previous articleकांग्रेस ने शिक्षा की जो बुनियाद रखी उसी की बदौलत मोदी आज प्रधानमंत्री – खड़गे
Next articleकेन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, लगाई गई प्रदर्शनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here