बिलासपुर । स्थानीय हेवंस पार्क होटल के सामने हुई हथियारबंद लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले में दो और आरोपियों के साथ अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनसे घटना में प्रयुक हथियार के अलावा 4 कारें 3 स्कूटी और 1 बाइक जप्त जब्त की गई है।

यह घटना 7 मई की रात् हुई थी जब हेवंस पार्क होटल के सामने हथियारबंद आरोपियों ने भास्कर वर्मा नामक पर पुरानी रंजिश का बदला लेने फरसानुमा हथियार से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है । थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 135/23 धारा 147, 307, 294, 323, 506 पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में STSC एक्ट की धारा 3(2)(v) के साथ sec 3(2)(va) तथा 25,27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है।
एसटीएससी एक्ट और मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भापुसे) के नेतृत्व में की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना तारबाहर और ACCU टीम को भी लगाया गया था। घटना स्थल निरीक्षण में आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों की पहचान हुई है। अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। दो आरोपियों आदित्य प्रकाश दुबे पिता अनिल कुमार दुबे उम्र 24 वर्ष प झंडा चौक हेमूनगर थाना तोरवा बिलासपुर
और सोनू माली पिता संतु माली उम्र 32 पता जबड़ा पारा थाना सरकंडा बिलासपुर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है इस तरह अब तक जानलेवा हमले के इस मामले में 11 आरोपी गिरफतार किए जा चुके हैं।

Previous articleमां जननी, पालक और गुरु भी – पाण्डेय
Next articleप्रतिबंध के बावजूद बाजार में खुलेआम बिक रही ई- सिगरेट , स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोक लगाने जारी की सार्वजनिक सूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here