गांधीनगर । गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या 134 हो गई है । इनमें 50 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।राहत और बचाव का काम जारी है। बचाव कार्य में लगे लोगों का कहना है कि अभी और लोगों के शव हो सकते हैं।
कल शाम अचानक इस केबल सस्पेंशन पुल के टूट जाने से 400 लोग नदी में गिर गए थे। नदी में 15 फीट पानी था और ज्यादातर लोगों की मौत डूबने से हुई। कई लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए।
करीब डेढ़ सौ साल पहले अंग्रेजों के बनाए इस पुल का हाल ही में नवीनीकरण कराया गया था। पुल के जर्जर हो जाने के कारण से 6 महीने के लिए बंद कर दिया गया था। कुछ रोज पहले ही इसे आवागमन के लिए खोला गया था। बताया जा रहा है कि इस पुल की छमता करीब 100 लोगों की थी लेकिन जिस समय यह हादसा हुआ पुल पर 400 से 500 लोग मौजूद थे। पुल के टूट जाने का यही कारण बताया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैचू ऑफ यूनिटी केवड़िया में है, घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Previous articleप्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदे सरकार – नेता प्रतिपक्ष
Next articleसंस्कृति मंत्री ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के व्यक्तित्व, कृतित्व पर केन्द्रित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here