रायपुर। कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार IAS रानू साहू  की जमानत  अर्जी पर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास ने सभी पक्षकारों की ओर से दी गई दलीलों को सुना, जिसके बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS रानू साहू को बीते साल 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। रानू साहू ने अपने वकील के जरिए लोअर कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जिसके खारिज होने के बाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।  कोयला घोटाले (Coal Scam) में उन पर लगे आरोपों की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

Previous articleजिंदल स्टील की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता 13 से 
Next article10 दिनों पहले ही बनाए गए थे मंत्री, चुनाव हारे, अब छोड़ना पड़ेगा पद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here