रायपुर। Mission 2023: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आज होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए 69 प्रत्याशियों के नामों पर फैसला हो सकता है। दोपहर बाद यह बैठक श्री शाह के रायपुर पहुंचने के साथ शुरू होगी। इस बैठक के लिए  पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह चुनाव प्रभारी डां मनसुख मंडाविया रायपुर पहुंच गए  हैं।दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे।

आज अमित शाह जयपुर से दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रायपुर आ रहे हैं। बैठक से पहले  बीजेपी कार्यालय में प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी 69 सीटों के उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

अमित शाह ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे। जिसमें बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में मिले फीडबैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर में होने वाली आमसभा पर चर्चा होगी। इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों के लिहाज से पिछले दौरे में दिए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Previous articleयोग आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह  अरपांचल गणेशोत्सव की महाआरती  में हुए शामिल
Next articleतंबाकू उत्पादों से दूरी सुरक्षित दिल के लिए  जरूरी, अनियमित खानपान व धूम्रपान घातक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here