बिलासपुर । हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से बिलासपुर प्रवास के दौरान बिलासा एयरपोर्ट पर मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए बिलासपुर को उड़ान 5.0 योजना में शामिल कराने की मांग की
।
समिति के प्रतिनिधिमंडल में सुदीप श्रीवास्तव,बद्री यादव, विजय वर्मा, समीर अहमद,राघवेन्द्र सिंह,मोहसिन खान,मुकेश दुबे शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया कि बिलासपुर राज्य का दूसरा प्रमुख शहर है और राज्य का हाई कोर्ट यहीं हैं। अभी बिलासपुर का बिलासा बाई केंवट हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है और फिलहाल यह 72 और 80 सीटर विमान के संचालन के लिए उपयुक्त है। वर्तमान में यहां नाईट लैंडिंग सुविधा का कार्य चल रहा है और इसके आगामी 3 माह में पूरा होने की संभावना है। फ़िलहाल यहां से बिलासपुर से दिल्ली एक फ्लाइट चल रही है , जो सप्ताह में 4 दिन जबलपुर होकर और 4 दिन प्रयागराज होकर जाती है। कुल मिलाकर एक सप्ताह में ८ लैंडिंग और टेकऑफ बिलासपुर से हो रहे हैं।
विकसित हो रहे एयरपोर्ट या अविकसित एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल करने की केन्द्र सरकार की नीति है । इस आधार पर ही उड़ान 4.0 योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट शामिल था परन्तु उड़ान 5.0 योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को बाहर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि एएआई ने उड़ान योजना के मापदंडो में फेरबदल कर एक एयरपोर्ट पर सप्ताह में 7 से अधिक लैंडिंग
टेकऑफ होने पर एयरपोर्ट को ” अंडर सेर्वेड” श्रेणी से बाहर कर दिया है। बिलासपुर एयरपोर्ट में केवल 8
शलैंडिंग व टेकऑफ है और व्यावहारिक रूप से एक ही फ्लाइट है। संचालन के आधार पर किसी भी एयरपोर्ट को “अंडर सेर्वेड ” ही माना जाना चाहिए।
समिति ने कहा है कि इस योजना में शामिल होने से विधिन्न हवाई मार्गो पर उड़ान को वीजीएफ सब्सिडी भी दी जा रही है और इसी कारण निजी एयरलाइंस कम्पनियां ,जिस एयरपोर्ट और हवाई मार्ग को उड़ान योजना में सुविधा मिल रही हो उस मार्ग परही विमान संचालन को प्राथमिकता देती है़। इसे देखते हुए अनुरोध है कि केंद्र सरकार और विशेष रूप से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना में “अंडर सेर्वेड ” एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल कर यहां से कोलकाता, हैदराबाद, भुभनेश्वर, मुंबई, दिल्ली, जयपुर हवाई मार्गों को उड़ान 5.0 योजना के लिए अधिसूचित करने का परामर्श दें, जिससे एयरलाइन्स कम्पनियां फ्लाइट संचालन के लिए बिडिंग कर सकें। उड़ान योजना के तहत झारसुगुड़ा, दरभंगा ग्वालियर समेत बहुत से एयरपोर्ट महानगरों से कनेक्ट हुए हैं और यात्रियों को सस्ते में हवाई सिविधा मिल रही है। आपके गृह नगर का नाम भी बिलासपुर है, इसलिए भी हम आपसे विशेष स्नेह की उम्मीद करते है।

