नई दिल्ली। दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और बीजेपी के बीच भ्रष्‍टाचार के मामलों में आरोप प्रत्‍यारोप के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत को सीबीआई को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारिक बयान के अनुसार, एलजी सेक्रेटेरियट ऑफिस को इस मामले में शिकायत मिली थी

बता दें कि पिछले दिनों सीबीआई ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और उनके दूसरे ठिकानों पर तलाशी ली थी। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। भाजपा, दिल्ली सरकार पर न केवल शराब नीति बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है।

Previous article5 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द आएगी Nasal vaccine, भारत बायोटेक ने मांगी अनुमति
Next articleकांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव: माननी पड़ी थरूर सहित 5 सांसदों की माननी पड़ी मांग, 20 तारीख को दिखाएगी ‘वोटर लिस्ट’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here