नई दिल्ली।Delhi cm kejariwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका अचानक वापस ले ली है. AAP ने कहा कि हमें जो बात कहनी है, वो निचली अदालत में जाकर कहेंगे।
Delhi cm kejariwal: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की थी और अनुरोध किया था कि केजरीवाल की याचिका पर कोई भी फैसला लेने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए।
Delhi cm kejariwal: केजरीवाल की लीगल टीम ने अचानक रणनीति में बदलाव किया। लीगल सलाहकारों ने कहा कि हमें पहले लोअर कोर्ट में जाना चाहिए। वहां राहत नहीं मिलती तो फिर हाईकोर्ट जाएंगे। उसके बाद भी राहत ना मिलने की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। लीगल टीम की सलाह के बाद AAP ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने का फैसला लिया।
Delhi cm kejariwal: विधि के जानकारों का कहना है कि सीधे सुप्रीम कोर्ट जाने से बड़ा रिस्क माना जा रहा था। अगर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगता तो केजरीवाल की जमानत में मुश्किल हो सकती थी।। उसके बाद आगे का कोई रास्ता नहीं बचता। अभी सुप्रीम कोर्ट को सबसे आखिरी दांव के रूप में रखने का निर्णय लिया गया है।

