नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया ।सोमवार को उनकी कोर्ट में पेशी होगी। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और राजघाट पहुंचे थे। यहां सिसोदिया ने महात्मा गांधी को नमन किया था। घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया था।


सूत्रों के अनुसार, मनीष सिसोदिया को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उन्हें कई सबूत दिखाए। इसमें कुछ दस्तावेज और डिजिटल सबूत थे। सिसोदिया इन सबूतों के सामने कोई जवाब नहीं दे सके।

Previous articleभाजपा और संघ के खिलाफ हमारी लड़ाई इस अधिवेशन से और तेज होगी – खड़गे
Next articleयोग, ध्यान और व्यायाम से अच्छी सेहत के साथ मन की एकाग्रता भी – रविन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here