रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत से किसान धान नहीं बेच पाए हैं। खरीदी की समय-सीमा बढ़े। इस पर खाद्य मंत्री के इंकार करते ही विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया। कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई। धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा मचाया।

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में धान खरीदी के मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने पूछा कि किसानों ने जो धान बेचा है, उसका पंजीकृत रकबा कितना है? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि धान खरीदी का रकबा पिछले साल से कम है, लेकिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बेचे गए धान का रकबा 27.92 लाख हेक्टेयर है।

विधानसभा में पीडीएस दुकानों में स्टॉक की जांच का मामला उठाते हुए  बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने  सदन की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराने की मांग की। मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि गड़बड़ी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही।

Previous articleसामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने से बच्चों का बढ़ता है आत्मविश्वास- डीईओ 
Next articleमोदी की गारंटी हो रही पूरी, माता और बहनें लें महतारी वंदन योजना का लाभ: सुनीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here