रायपुर।Deputy CM Sav left for America:  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं, जहाँ वह सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार के लिए नई तकनीकों का अध्ययन करेंगे। अपने इस दौरे की शुरुआत उन्होंने हाथ में श्री रामचरित मानस लेकर की, जो चर्चा का विषय बन गया है।

Deputy CM Sav left for America: इस दौरे के दौरान डिप्टी साव एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा अमेरिका में आयोजित एक महत्वपूर्ण सेमिनार में हिस्सा लेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के सेक्रेटरी कमलप्रीत सिंह भी इस दौरे में शामिल हैं। डिप्टी सीएम साव 9 सितंबर से एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर गए हैं। प्रवास के दौरान वह एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में शामिल होंगे, जहां वह सड़क निर्माण की नवीनतम तकनीक की भी जानकारी लेंगे ताकि छत्तीसगढ़ में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुधारा जा सके। 

Deputy CM Sav left for America: उप मुख्यमंत्री अपने अमेरिका अध्ययन प्रवास के दौरान न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, केलिफोर्निया और सेन फ्रांसिस्को में सड़क परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे और सड़क निर्माण तकनीकों की जानकारी लेंगे। वे इस दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा आयोजित कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण में भी हिस्सा लेंगे। वे वहां उन्नत सड़क परियोजनाओं के साथ ही अच्छी गुणवत्ता के सड़क निर्माण और छत्तीसगढ़ में इन्हें लागू करने के संबंध में चर्चा करेंगे। 18 सितम्बर को उपमुख्यमंत्री साव भारत लौटेंगे।

Previous articleFemale prisoner absconding: महिला बंदी पुलिस को चकमा देकर नवजात के साथ अस्पताल से फरार
Next articleIndian Railway: मंत्री के जीजा के ट्रेन से गायब होने पर रेलवे के अधिकारी हलाकान, इंटरसिटी की जनरल बोगी में मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here