रायपुर। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर अंबिकापुर और बिलासपुर के एअरपोर्ट में सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंनेें ट्वीट कर इस बारे में बताया कि श्री सिंधिया ने जल्द कदम उठाने का विश्वास दिलाया है।
सरगुजा जिले के दरिमा स्थित मां महामाया एअरपोर्ट के लिए डीजीसीए (DGCA) द्वारा 67 बिंदुओं पर मापदंड पूरा करने का निर्देश दिया गया था। ये सारे मापदंड पूरे किए जा चुके हैं। अगले निरीक्षण के साथ उड़ानों के लिए लाइसेंस जारी कर दिए जाने की संभावना है।
अपने ट्वीट में श्री सिंहदेव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय में यह रिपोर्ट प्रस्तुत होने एवं उसके निराकरण पश्चात हवाई अड्डे के लाइसेंस के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी। इसके साथ ही अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, राँची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह किया। बिलासपुर एअरपोर्ट के सम्बन्ध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना को दी गई ज़मीन को वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गई । नागरिक उड्डयन मंत्री से बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। श्री सिंहदेव कोभरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनों एअरपोर्ट के कार्य शीघ्र ही पूरे होंगें।

