रायपुर/बिलासपुर । ईओडब्ल्यू और एसीबी के अफसरों ने गरियाबंद जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर को 20 हजार की घूस गिरफ्तार किया है। बिलासपुर में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के उड़न दस्ते में पदस्थ फॉरेस्टर को 50 हजार की घूस लेते हुए पकड़ा गया है।
गरियाबंद जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर करूण डहरिया को 20 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। नलकूप खनन के 6 लाख रुपए की राशि जारी करने के लिए यह घूस ली जा रही थी।
इधर बिलासपुर में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में पदस्थ एक फॉरेस्टर गजेंद्र सिंह को 50 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उसलापुर के एक फर्नीचर व्यवसाय का लाइसेंस नवीनीकरण कराएं बिना कारोबार करने का मामला निपटाने के लिए फॉरेस्टर ने 50 हजार रुपए मांगे थे। वह पहले 38 हजार ले चुका था और जब बाकी की रकम वसूलने पहुंचा तो एसीबी के जाल में फंस गया।

Previous articleसफ़र आसान नहीं , फिर 24 ट्रेनें रद्द
Next articleकांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार , पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here