लोरमी। Deputy ranger beaten: गांव के एक युवक के साथ मारपीट करने से नाराज ग्रामीणों ने मिलकर डिप्टी रेंजर की बुरी तरह पिटाई की और घेरकर पिटाई कर दी और पुलिस ले गए। मामला खुड़िया वन परिक्षेत्र का है। पांच दिन पहले डिप्टी रेंजर ने आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई की थी।
Deputy ranger beaten: युवक से मारपीट की इस घटना के बाद से ही ग्रामीण डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे से नाराज चल रहे थे। इसके बाद ग्रामीण मौके की ताक में थे। ऑफिस में डिप्टी रेंजर के मिलते ही ग्रामीणों ने पहले तो उनकी पिटाई की और फिर उन्हें मारते हुए खुड़िया पुलिस चौकी ले गए।
Deputy ranger beaten: ग्रामीणों का आरोप था कि डिप्टी रेंजर ग्रामीणों को काफी परेशान करता है । कुछ दिन पहले उसने एक आदिवासी युवक की पिटाई की थी। उन्होंने डिप्टी डेंजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। डिप्टी रेंजर का लोरमी के सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

