रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम यह लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने आज दोपहर मनी लांड्रिंग के मामले में उप सचिव सौम्या चौरसिया को आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया था। बाद में सौम्या को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 4 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। जब उनकी गिरफ्तारी हुई तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आरक्षण के मुद्दे पर बुलाए गए विधानसभा के सत्र में थे। सदन की कार्रवाई समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री बाहर निकले। पत्रकारों ने उनसे सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया चाही। श्री बघेल ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने यह भी कहा कि हम यह लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे।

उन्होंने अपने निजी टि्वटर हैंडल पर इस आशय का ट्वीट भी किया है।

Previous articleसरकंडा के रिहायशी इलाके से शराब दुकान हटेगी, प्रशासन के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त
Next articleआरक्षण व्यवस्था पर भाजपा का नया राग, अजा को 16 और सामान्य वर्ग के कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here